[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ के 9 युवाओं का RAS में चयन:वीर तेजाजी संस्था ने किया सम्मान, क्षेत्र में खुशी का माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ के 9 युवाओं का RAS में चयन:वीर तेजाजी संस्था ने किया सम्मान, क्षेत्र में खुशी का माहौल

सूरजगढ़ के 9 युवाओं का RAS में चयन:वीर तेजाजी संस्था ने किया सम्मान, क्षेत्र में खुशी का माहौल

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र के 9 युवाओं का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर बुधवार को सूरजगढ़ गेस्ट हाउस में वीर तेजाजी संस्था ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सर्व समाज के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।

यह सूरजगढ़ क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है, जहां इन युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवारों बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का मंच संचालन पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा ने किया।

ये युवा हुए सम्मानित

RAS में चयनित होने वाले युवाओं में उरीका निवासी दीपक ठोलिया , लोटिया निवासी रविप्रकाश यादव , बलौदा निवासी दीपक शेखावत, नेतरामपुरा निवासी रवीना बलवदा , झारोड़ा निवासी रौनक,बामनवास निवासी मनीषा डांगी, किढ़वाना निवासी अन्नू,पिचानवा निवासी सोनिया और भावठड़ी निवासी राधा शामिल हैं। समारोह के दौरान वीर तेजाजी संस्था की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पमालाएं भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने इस सफलता को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. हरेन्द्र धनखड़, प्रधान बलवान सिंह, सेवाराम गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर खीचड़, भूतपूर्व एसबीआई बैंक मैनेजर बाबूलाल, जगदेव सिंह खरड़िया, पप्पू चौधरी, रंगलाल मिस्त्री, लोटिया सरपंच महावीर प्रसाद सिंघल, आनंद डेला, सुमन मान, योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया, विजेन्द्र शास्त्री, एडवोकेट संदीप मान और संदीप डेला सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles