[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला में बुल्टी 11 बनी चैम्पियन:क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-5 का खेला फाइनल, नकद इनाम भी जीता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

मंड्रेला में बुल्टी 11 बनी चैम्पियन:क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-5 का खेला फाइनल, नकद इनाम भी जीता

मंड्रेला में बुल्टी 11 बनी चैम्पियन:क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-5 का खेला फाइनल, नकद इनाम भी जीता

मंड्रेला : मंड्रेला में कस्बे के वार्ड 25 स्थित श्री बाबा हड्डियानाथ बगीची मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-5 का फाइनल मुकाबला बुधवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बुल्टी 11 टीम ने मास्टर 11 को हराकर खिताब जीता।

फाइनल मैच मास्टर 11 और बुल्टी 11 टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मास्टर 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 41 रन का लक्ष्य बुल्टी 11 के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बुल्टी 11 ने 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ बुल्टी 11 ने सीजन-5 की ट्रॉफी हासिल की।

विजेता टीम को नकद इनाम

विजेता टीम बुल्टी 11 और उपविजेता टीम मास्टर 11 को ट्रॉफी तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले में नितिन वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, योगेश जोहिया (बुल्टी) ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में स्थानीय खेल प्रेमी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles