झुंझुनूं में जमीनी विवाद में फरार आरोपी गिरफ्तार:खेत में हमला कर फरार हुआ था, पुलिस ने कई दिनों बाद दबोचा
झुंझुनूं में जमीनी विवाद में फरार आरोपी गिरफ्तार:खेत में हमला कर फरार हुआ था, पुलिस ने कई दिनों बाद दबोचा
बगड़ : झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ खेत में घुसकर तोड़फोड़ की थी और परिवार पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने उसे कई दिनों की तलाश के बाद दबोच लिया।
21 सितंबर 2025 को बगड़ थाना क्षेत्र के आदर्शनगर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हुई थी। गोठड़ा निवासी और वर्तमान में आदर्शनगर बगड़ में रह रहे सौरभ सैनी (38) ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे विजेंद्र सैनी और एक अन्य व्यक्ति ने खेत में पहुंचकर परिवार को जमीन खाली करने की धमकी दी। दोपहर करीब तीन बजे 10 से 12 लोग लोहे की रॉड और सरियों से लैस होकर खेत में घुस गए। उन्होंने पोल उखाड़ दिए, बिजली के तार काटे और विरोध करने पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान आरोपी विजेंद्र सैनी ने लोहे की रॉड से सौरभ के पिता के सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य हमलावरों: नरेश सैनी, दिनेश सैनी और उनके साथियों ने सौरभ को नीचे गिराकर उसका मोबाइल फोन और सोने की चैन लूट ली। परिवार ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
मामले की जांच के दौरान सभी आरोपी फरार हो गए थे। बगड़ थाना अधिकारी सुभाषचंद्र सामोता के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी विजेंद्र सैनी पुत्र प्रहलाद सैनी (निवासी आदर्शनगर बगड़) को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था और आसपास के गांवों में छिपता फिर रहा था। टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों से उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ा। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में विजेंद्र ने हमले की योजना और अन्य साथियों की भूमिका को लेकर अहम जानकारी दी है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921138


