[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर नवलगढ़ में विराट पथ संचलन की तैयारी बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर नवलगढ़ में विराट पथ संचलन की तैयारी बैठक आयोजित

संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर नवलगढ़ में विराट पथ संचलन की तैयारी बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 26 अक्टूबर (रविवार) को नवलगढ़ खंड में होने वाले विराट पथ संचलन की तैयारी को लेकर मिट्ठू का धर्मशाला, बावड़ी गेट में प्रथम तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर संघचालक विश्वनाथ जोशी ने की। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को नवलगढ़ नगर में नवलगढ़ खंड का पथ संचलन निकाला जाएगा। इस अवसर पर कैलाश कुमार (जिला मुख्य मार्ग प्रमुख) तथा मुरारीलाल (जिला ग्राम विकास प्रमुख) का सानिध्य प्राप्त हुआ।

खंड कार्यवाह विनोद जाखड़ ने बताया कि संचलन में नवलगढ़ के सभी मंडलों के स्वयंसेवक भाग लेंगे। नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने कहा कि संचलन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर पदाधिकारियों से सुझाव लेकर नगर संपर्क टोलियों का गठन किया गया है। वरिष्ठ स्वयंसेवक रामकुमार सिंह राठौड़ ने संचलन समितियों को जिम्मेदारियां सौंपीं।

राममोहन सेकसरिया ने जानकारी दी कि संघ की गणवेश हेतु सेकसरिया वस्त्र भंडार पर वस्तु भंडार निर्धारित किया गया है, जहां पूर्ण गणवेश सशुल्क उपलब्ध है। नगर के स्वयंसेवक वहां से गणवेश प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में शिवरतन मुरारका, प्रो. गिरधारीलाल, शीशराम डूडी, सीताराम घोड़ेला, श्रीकांत मुरारका, खंड व्यवस्था प्रमुख पवन शर्मा, विधा भारती के रामस्वरूप घुघरवाल, बस्ती पालक हरिराम सैनी, नगर व्यवस्था प्रमुख ललित शर्मा, सूर्य प्रकाश पीपलवा, गौसेवक भैरोसिंह शेखावत, केतन शर्मा, पंकज सैनी, मयंक शर्मा, हितेश पाटोदिया, यशवर्धन मिश्रा सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles