[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धोद के वाल्मीकि मोहल्ले में 20 दिन से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त:घरों में दरारें, पीएचईडी अधिकारी बोले – नगरपालिका ने तोड़ी, हम ठीक करवा देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धोद के वाल्मीकि मोहल्ले में 20 दिन से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त:घरों में दरारें, पीएचईडी अधिकारी बोले – नगरपालिका ने तोड़ी, हम ठीक करवा देंगे

धोद के वाल्मीकि मोहल्ले में 20 दिन से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त:घरों में दरारें, पीएचईडी अधिकारी बोले - नगरपालिका ने तोड़ी, हम ठीक करवा देंगे

सीकर : धोद के सिंगरावट रोड स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में जलदाय विभाग की मुख्य पाइपलाइन पिछले 20 दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। यह पाइपलाइन नगरपालिका ने गंदे पानी की निकासी के लिए नई पाइपलाइन बिछाने के दौरान टूट गई थी। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से लगातार पानी बह रहा है, जिससे जल संसाधनों की भारी बर्बादी हो रही है। इसके कारण मोहल्लेवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लगातार रिसाव से घरों की नींव के नीचे की मिट्टी खिसकने लगी है, जिससे कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं।

स्थानीय निवासियों सीताराम, संजय, सुरेश और मातादीन ने बताया कि जब उन्होंने धोद जलदाय विभाग के लाइनमैन को सुबह फोन किया, तो उसने जवाब दिया, यह हमारा काम नहीं है, अधिकारी से बात करो, वही करेंगे। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि ना तो नगरपालिका उनकी शिकायत पर ध्यान दे रही है और न ही जलदाय विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहा है।

इस संबंध में नगरपालिका जेईएन चंद्रशेखर ने बताया कि एक-दो दिन में गंदे पानी की पाइपलाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और संबंधित समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं, जलदाय विभाग के जेईएन हेमाराम ने कहा कि नगरपालिका ने जलदाय विभाग की पानी की पाइपलाइन तोड़ी है। अगर वे आज इसे सही करवा देते हैं तो ठीक है, नहीं तो कल हम स्वयं इसकी मरम्मत करवा देंगे। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान करने और बह रहे कीमती पानी को बचाने की मांग की है।

Related Articles