पचेरी–बुहाना सड़क की हालत खस्ताहाल, गड्ढों में सफर कर रहे लोग
ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत की मांग की, हादसों का बढ़ा खतरा

पचेरी : पचेरी से बुहाना मार्ग की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण आमजन और बाइक सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उपखंड मुख्यालय बुहाना से होकर सूरजगढ़, पिलानी और जिला मुख्यालय झुंझुनूं को जोड़ती है, जिससे इसका महत्व काफी अधिक है।
लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 20 से अधिक स्थानों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं। हाल ही में भिर्र गांव के एक फौजी की इसी सड़क पर हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों का कहना है कि हर दिन सैकड़ों वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।
इस संबंध में एईएन मयंक ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है, हालांकि अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिले और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।