7 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:सिद्धमुख पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में पकड़ा, रुपए दोगुना करने का लालच देकर करता था ठगी
7 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:सिद्धमुख पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में पकड़ा, रुपए दोगुना करने का लालच देकर करता था ठगी

सिद्धमुख : सिद्धमुख पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में 7 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) के निर्देशन और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल (IPS) की देखरेख में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ हाजी पुत्र गुरुदेव सिंह, निवासी वार्ड नं. 09, गुरुद्वारा के पास, फतेहपुर थाना सांगरिया, जिला हनुमानगढ़ को आज 11 अक्टूबर 2025 को फतेहपुर स्थित उसके घर से पकड़ा गया। वह थाना सिद्धमुख में दर्ज मुकदमा के अंतर्गत वांछित था। पुलिस के अनुसार, आरोपी आम लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने के प्रकरण में शामिल था।
इस मामले में आरोपी गुरप्रीत सिंह का एक साथी राजेंद्र सिंह पुत्र अमरसिंह कंबोज, निवासी वार्ड नं. 15, पंजाबी मोहल्ला, हनुमानगढ़, की मृत्यु 24 दिसंबर 2024 को हो चुकी है। पुलिस ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह (सिद्धमुख), हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार (150), कांस्टेबल रोहताश कुमार (1182), कांस्टेबल हीरालाल (671) और कांस्टेबल सुनील कुमार (1306) शामिल थे।