बच्चों को ड्रेस वितरित की
बच्चों को ड्रेस वितरित की

झुंझुनूं : सेठ श्री गोविंदराम जोखीराम राउमावि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भोजनगर में कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की गई। भामाशाह सेवानिवृत्त प्रबंधक बसंत विहार सीकर निवासी महेश शर्मा पुत्र स्व. घीसालाल शर्मा की ओर से ड्रेस वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ आत्माराम, एसीबीईओ कुलदीप पूनियां व आरपी अशोक कुमार उपस्थित रहे। संस्था प्रधान उषा किरण ने आभार जताया। साथ ही कहा कि समय-समय पर महेश शर्मा जैसे भामाशाहों की मदद से स्कूल के विकास में योगदान मिलता रहता है।