घर से डेढ़ साल की बच्ची का किडनैप; गेट के बाहर खेल रही मासूम को ज्वेलर उठा ले गया, मां बोली- मेरी गुड़िया लौटा दो
घर से डेढ़ साल की बच्ची का किडनैप; गेट के बाहर खेल रही मासूम को ज्वेलर उठा ले गया, मां बोली- मेरी गुड़िया लौटा दो

झुंझुनूं : झुंझुनूं के गांधी चौक क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची का किडनैप कर लिया गया। आरोप है कि बच्ची का ज्वेलर पिता ही उसे उठा ले गया। यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की घटना है।
ननिहाल में मां के साथ रहती थी मासूम
गांधी चौक के पास आकांक्षा सोनी की पीहर (मायका) है। आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी (27) निवासी महलाना बास, राजगढ़, चूरू से हुई थी। गांव में ही हेमंत की ज्वेलरी की शॉप है। हेमंत सोनी के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। आकांक्षा का आरोप है कि पति मारपीट करता था और कई बार बच्ची को ले जाने की धमकी दे चुका था। इसी कारण वह पिछले करीब 2 साल से अपने पिता पवन कुमार सोनी के साथ झुंझुनूं में रह रही हैं। वर्तमान में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद का केस कोर्ट में चल रहा है।

घर के बाहर खेल रही थी
आकांक्षा ने बताया- गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मेरी डेढ़ साल की बेटी वंशिका घर के बाहर खेल रही थी। मैं कुछ देर के लिए अंदर गई। तभी पीछे से उसका पति हेमंत सोनी वहां पहुंचा और बच्ची को उठा ले गया।
सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत
परिवार ने जब बच्ची को घर और आसपास तलाशा तो कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरी घटना साफ-साफ नजर आई। फुटेज देखकर परिवार सकते में आ गया। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मां की आंखों में सिर्फ एक सवाल- कब लौटेगी मेरी वंशिका
घटना के बाद आकांक्षा का रो-रोकर बुरा हाल है। वह हर आवाज पर दरवाजे की ओर देखती है। बार-बार कहती है- बस मेरी गुड़िया मुझे लौटा दो। वो बिना मेरे नहीं रह पाएगी।
बच्ची के नाना बोले- पलक झपकते ही ले गया
बच्ची के नाना पवन कुमार सोनी ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को समझने का मौका ही नहीं मिला। कोतवाली थाने में आकांक्षा की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया है।
संभावित ठिकानों पर दबिश
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर पुलिस टीमें सक्रिय हैं। जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस बोली- जल्द बरामद होगी बच्ची
कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है।
इन 4 PHOTOS से समझिए पूरा घटनाक्रम…



