शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, लूट का मामला:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 6 साल से था फरार
शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, लूट का मामला:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने मारपीट और लूट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक शराब ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि यह घटना 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी। खटोटी निवासी दलीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मेघपुर स्थित एक दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। शाम करीब चार बजे विनोद पाथरोली, धोलिया सांतौर और आठ अन्य लोग चार बाइकों पर सवार होकर आए।
दुकान में घुसकर लोहे के पाइप-सरियों से हमला किया
आरोपियों ने दुकान में घुसकर दलीप सिंह के साथ लोहे के पाइप और सरियों से मारपीट की। इस दौरान वे तीन हजार रुपये लूटकर ले गए और दुकान में रखी शराब भी उठा ले गए। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, सोहली निवासी राधेश्याम पुत्र बुधराम तब से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जयपुर में दबिश देकर आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।