[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपी पकड़े:सूने मकान में एसी से पाइप चुराने वाले गिरफ्तार, सामान बरामदगी के प्रयास जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपी पकड़े:सूने मकान में एसी से पाइप चुराने वाले गिरफ्तार, सामान बरामदगी के प्रयास जारी

एसी के तांबे के पाइप चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना : कस्बे में एसी से तांबे के पाइप चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि डूमोली खुर्द हाल सिंघाना के प्रभात कॉलोनी निवासी पंकज चौधरी ने रिपोर्ट दी थी कि 5 अक्टूबर को जब वे प्रभात कॉलोनी स्थित अपने मकान पर पहुंचे तो दो व्यक्ति एसी से तांबे के पाइप निकालकर चोरी कर रहे थे। उन्हें देखकर दोनों मौके से भाग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिलने पर दो संदिग्धों को दस्तयाब किया। पुलिस थाने लाकर महराना निवासी सुभाष जांगिड़ व रेलवे लाइन बनवास निवासी रवी मेघवाल से गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अन्य चोरी की वारदात खुलने की सम्भावनाएं है।

Related Articles