चूरू में 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण:रिश्तेदार पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज
चूरू में 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण:रिश्तेदार पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव घंटेल से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की को उसके ही एक रिश्तेदार ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। नाबालिग के पिता की शिकायत पर सदर थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि नाबालिग के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह लगभग एक महीने से अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए एक गांव में एक झुग्गी में रह रहा था। 6 अक्टूबर की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। अगली सुबह जब वे उठे, तो उनकी 15 वर्षीय बेटी झुग्गी में नहीं मिली। आसपास तलाश करने पर उन्हें पता चला कि उसी रात उनकी बेटी को उनके रिश्तेदार का बेटा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
पीड़ित पिता ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उनकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह को सौंपी गई है।