झुंझुनूं-नवलगढ़ : पांच साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पांच साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : राज्य स्तरीय स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नवलगढ़ पर टॉप 10 सक्रिय एवं वाछित अपराधियों मे पांच साल से फरार 1 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।
पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, राजस्थान, अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं, अति पुलिस अधीक्षक महोदय झुंझुनूं पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ़ के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना नवलगढ, द्वारा गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गठित टीमं द्वारा थाना नवलगढ़ पर टॉप 10 सक्रिय एवं वाछित अपराधियों में पिछले 5 सालो से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी विधाधर पुत्र सोहनलाल, निवासी टाई पुलिस थाना बिसाउ जिला झुंझुनूं को 30 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शुदा स्थाई वारन्टी :
- विधाधर पुत्र सोहनलाल जाति जाट उम्र 72 साल निवासी टाई पुलिस थाना बिसाउ जिला झुंझुनूं
गठित टीम के सदस्य :
- सुनिल शर्मा पुनि पुलिस थाना नवलगढ झुंझुनूं
- पवन कुमार सउनि थाना नवलगढ झुंझुनूं
- मुकेश कुमार कानि 404 पुलिस थाना नवलगढ झुंझुनूं