पिलानी के लीखवा में विवाहिता ने लगाया फंदा:पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, दीपक लेने गया था परिवार
पिलानी के लीखवा में विवाहिता ने लगाया फंदा:पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, दीपक लेने गया था परिवार

पिलानी : पिलानी थाना क्षेत्र के लीखवा गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया-मृतका की पहचान लक्ष्मी (26)पत्नी रणवीर कुमावत के रूप में हुई है। घटना के समय परिवार के लोग मलसीसर क्षेत्र में स्थित बाछाड़ी माता मंदिर में धोक लगाने गए हुए थे। घर पर लक्ष्मी और ससुर भगीरथमल ही थे। कुछ देर बाद भगीरथ मल भी दिवाली के लिए दीपक लेने पिलानी चले गए, जिसके बाद लक्ष्मी घर में अकेली थी।
जब भगीरथ मल वापस घर लौटे, तो उन्होंने बहू लक्ष्मी को कमरे में लगे हुक से चुन्नी के सहारे लटका पाया। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी निवासी मृतका के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मृतका के कमरे को भी सील कर दिया है। लक्ष्मी की शादी लीखवा निवासी भागीरथ कुमावत के बेटे रणवीर के साथ साढ़े पांच साल पहले हुई थी। उसका पति लुधियाना में ट्रांसपोर्ट का काम करता है और दोनों का एक 4 वर्षीय बेटा है।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि मंगलवार को पीहर पक्ष की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल भी एफएसएल और एमओबी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करेंगे। देर शाम रेवाड़ी से पहुंचे मृतका के भाई ने पिलानी थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शव को पिलानी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।