[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रभुदास आश्रम रावतावाला जोहड़ बड़ाऊमें संतों की पुण्यतिथि पर हुआ भव्य जागरण व भंडारा, सजी हनुमान, राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती की सजीव झांकियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रभुदास आश्रम रावतावाला जोहड़ बड़ाऊमें संतों की पुण्यतिथि पर हुआ भव्य जागरण व भंडारा, सजी हनुमान, राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती की सजीव झांकियां

प्रभुदास आश्रम रावतावाला जोहड़ बड़ाऊमें संतों की पुण्यतिथि पर हुआ भव्य जागरण व भंडारा, सजी हनुमान, राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती की सजीव झांकियां

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ाऊ स्थित प्रभुदास महाराज आश्रम रावतावाला जोहड़ में सोमवार को संत शिरोमणि प्रभुदास महाराज, संत मक्खनदास महाराज और संत सुदामादास महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में बड़े स्तर पर जागरण एवं भंडारे का आयोजन हुआ। यह आयोजन पंडित बद्री प्रसाद मिश्रा के सानिध्य में बड़ाऊ, नंगली सलेदीसिंह और रसूलपुर के ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार सुबह 8:15 बजे हवन एवं यज्ञ से हुई। इसमें मुख्य यजमान के रूप में सूर्य प्रकाश शर्मा, जगदीश सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्यामसुंदर कुमावत और राधेश्याम अग्रवाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने वैदिक विधि के साथ आहुतियां डालीं। पूर्णाहुति एवं महाआरती के पश्चात संतों की समाधियों पर भोग लगाया गया।सुबह 11:15 बजे दूर-दराज से आए साधु-संतों, महात्माओं एवं ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा देकर विदा किया गया, जिसके बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ। आसपास के ग्रामीणों ने संतों की समाधियों पर धोक लगाकर मन्नत मांगी।इससे पूर्व रविवार रात 9:15 बजे पूजा-अर्चना के साथ जागरण प्रारंभ हुआ। तेज पिलोदिया और पार्टी पिलोद के गायक कलाकारों ने काके सुदामा आर्ट ग्रुप रेवाड़ी, हरियाणा के सौजन्य से सजीव झांकियां प्रस्तुत कीं। इनमें हनुमान जी, राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा एवं शंकर-पार्वती की आकर्षक झलकियां शामिल रहीं। भजनों की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच फतेह सिंह, सूर्य प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, महेश अग्रवाल, श्याम सुंदर वर्मा, रघुवीर सिंह, विजय सिंह, आनंद सिंह, बाघ सिंह, लोकेंद्र सिंह, छत्रसाल सिंह, नरेश अग्रवाल, रामप्रसाद कुमावत, पवन दास महाराज, रामशरण दास महाराज, विशाल दास महाराज, पन्नालाल कुमावत, श्याम सुंदर अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles