नीमकाथाना में बदला मौसम का मिजाज, दिनभर जारी रही बारिश
नीमकाथाना में बदला मौसम का मिजाज, दिनभर जारी रही बारिश

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई निचले इलाकों में पानी भरने से आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है।
किसानों का कहना है कि यह बरसात रवि फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी। वहीं, मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।