[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थोई में बुजुर्ग महिला को बाइक ने मारी टक्कर:देर शाम कल्याणपुरा में हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला गंभीर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

थोई में बुजुर्ग महिला को बाइक ने मारी टक्कर:देर शाम कल्याणपुरा में हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला गंभीर घायल

थोई में बुजुर्ग महिला को बाइक ने मारी टक्कर:देर शाम कल्याणपुरा में हुआ हादसा, बुजुर्ग महिला गंभीर घायल

थोई : थोई थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में रविवार शाम एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे उनका एक पैर शरीर से अलग हो गया। जानकारी के अनुसार, सिहोडी निवासी 65 वर्षीय श्रींगारी देवी पत्नी दीना राम कुमावत अपने पीहर कल्याणपुरा जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थोई पहुंचाया। सीएचसी थोई में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, परिजनों की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

Related Articles