नंदी पर तेजाब से हमला, चमड़ी जली:गौ रक्षक दल ने रेस्क्यू कर उदयपुरवाटी गौ चिकित्सालय पहुंचाया
नंदी पर तेजाब से हमला, चमड़ी जली:गौ रक्षक दल ने रेस्क्यू कर उदयपुरवाटी गौ चिकित्सालय पहुंचाया

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के भादवाड़ी स्थित ग्राम सुख सिंह का बास में एक नंदी पर असामाजिक तत्वों ने तेजाब से हमला किया। इस हमले में नंदी की चमड़ी जल गई और उसके शरीर से खून बहने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही गौ रक्षक भाईचारा ग्रुप जोरावर नगर कंचनपुर की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल नंदी को उठाया, उसे प्राथमिक उपचार दिया और बाद में गौ चिकित्सालय उदयपुरवाटी पहुंचाया।
इस बचाव कार्य में गौ रक्षक सुमित भार्गव, अजय मीणा, प्रदीप वर्मा, राहुल कुमावत और प्रीतम राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। इन सभी ने मिलकर नंदी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की।
गौ रक्षक सुमित भार्गव ने इस कृत्य को अमानवीय बताया और कहा कि यह समाज के लिए शर्मनाक है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। भार्गव ने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों और सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया।