खेतड़ी ब्लॉक कांग्रेस बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर कुर्सियां फेंकी, पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और प्रधान मनीषा गुर्जर ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
चुनाव में साथ न देने वालों, बीजेपी समर्थक नेताओं को मंच पर बैठाने का विरोध,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही बगावत कर दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक सोमवार को हंगामेदार रही। बैठक शुरू होते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ ही देर में माहौल गर्म हो गया। विरोध इतना बढ़ा कि कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तक फेंकनी शुरू कर दीं और बैठक हंगामे में बदल गई।हंगामे की मुख्य वजह उन नेताओं को मंच पर बैठाया जाना रहा, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को समर्थन देने वाला बताया। कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि “जिन्होंने चुनाव में साथ नहीं दिया, उन्हें मंच पर क्यों बैठाया जा रहा है?” इसी नाराज़गी के चलते कार्यकर्ताओं ने खुलकर बगावत कर दी। पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी रही प्रधान मनीषा गुर्जर भी आमने-सामने आ गए। डॉ. जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मनीषा गुर्जर के समर्थकों ने ही बैठक में हंगामा किया। वहीं मनीषा गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि डॉक्टर जितेंद्र सिंह सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त होने की अफवाह फैला कर कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर जितेंद्र सिंह की गणित कमजोर है, वह यह पता लगा लें कि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त नहीं हुई थी। केवल कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए ऐसी अफवाह फैला रहे हैं।” बैठक में पर्यवेक्षक प्रवीण डागर, हेम सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।अचानक हुआ यह हंगामा कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी को एक बार फिर सतह पर ले आया है।

