श्री नवलगढ़ विद्यालय की गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना
श्री नवलगढ़ विद्यालय की गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वावधान में श्री नवलगढ़ विद्यालय की सात गाइड्स अपनी गाइड कैप्टन सुमन राठौड़ के नेतृत्व में सोमवार को राज्य पुरस्कार जांच शिविर में भाग लेने के लिए झुंझुनूं जिला मुख्यालय रवाना हुईं।
सोमवार सुबह टीम को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर संघ के संरक्षक डाॅ. दयाशंकर जांगिड़, पूर्व प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, उप प्रधान पंकज शाह, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, प्रधानाचार्य नवीन शर्मा और रवि प्रकाश धूत मौजूद रहे।
झुंझुनूं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर 6 से 9 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में एस.एन. विद्यालय की गाइड्स – गिरजा चेजारा, सिमरन चेजारा, कुमकुम मिश्रा, ऋषिका चेजारा, नेहा चेजारा, दिव्यांशी धूत और आयुषी चौहान भाग लेंगी।