सात साल की नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
सात साल की नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने सात साल की मासूम से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विनय कुमार बजाज (उत्तमनगर, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का अपनी पत्नी से 20 साल पहले तलाक हो चुका है। घटना 2 अक्टूबर की है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि खाटूश्यामजी से सालासर रूट पर चल रही बस में आरोपी ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। मासूम की मां ने बस में मौजूद अन्य लोगों को भी घटना की जानकारी दी। बस खाटूश्यामजी पहुंचते ही आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है।