नीमकाथाना कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन:14 तकनीकी सत्र आयोजित, डॉ. सर्वेश कुमार और डॉ. सागर को ‘यंग साइंटिस्ट’ पुरस्कार
नीमकाथाना कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन:14 तकनीकी सत्र आयोजित, डॉ. सर्वेश कुमार और डॉ. सागर को 'यंग साइंटिस्ट' पुरस्कार

नीमकाथाना : नीमकाथाना के सेठ नंद किशोर पटवारी राजकीय कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन 14 तकनीकी सत्रों के साथ संपन्न हुआ। इन सत्रों में विभिन्न शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्रथम तकनीकी सत्र में ऑनलाइन शोध वाचनआज के प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. प्रेमलता यादव (राजकीय महिला महाविद्यालय, गुरुग्राम), डॉ. सोन सिंह (पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्चर, दक्षिण कोरिया), डॉ. शिवलाल (सह आचार्य, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा), डॉ. रुचि (एपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर) और डॉ. नीता बिधूड़ी (सहायक आचार्य, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने ऑनलाइन माध्यम से अपने शोध पत्रों का वाचन किया।
आधुनिक विषयों पर चर्चा
द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ. सर्वेश कुमार (राजकीय महाविद्यालय, चिमनपुरा) ने लेह-लद्दाख से संबंधित समसामयिक मुद्दों पर और डॉ. सागर (सत्यवती कॉलेज, दिल्ली) ने आधुनिक बैंकिंग में जोखिम प्रबंधन पर शोध प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, प्रो. अशोक कुमार काकोडिया और डॉ. हर्ष सोनी ने भी अपने शोध पत्रों को पेश किया किया।
डॉ. सर्वेश कुमार और डॉ. सागर को ‘यंग साइंटिस्ट’ पुरस्कार
कॉन्फ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए मान्यता शर्मा, गार्गी, लिकांक्षा और सुषमा यादव को विजेता घोषित किया गया। शोध पत्र प्रस्तुत करने में राजकीय लोहिया कॉलेज, चूरू के सहायक आचार्य अरविंद शर्मा को सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. सर्वेश कुमार और डॉ. सागर को ‘यंग साइंटिस्ट’ पुरस्कार से नवाजा गया।
तकनीकी सत्रों के बाद समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन पर बधाई दी और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।विशिष्ट अतिथि प्रो. के.आर. सिलोलिया (पूर्व आयुक्त, कॉलेज शिक्षा) ने विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कृष्ण कुमार यादव ने आयोजन समिति का धन्यवाद किया, जबकि एस.बी.आई. के मैनेजर श्री मुकेश कुमार ने आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया और इस सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ सदस्यों और सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं।आयोजन समिति के संयोजक डॉ. हेमेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और शोधार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।