साण्डवा पुलिस ने मारपीट मामले एक आरोपी को किया गिरफ्तार:2 महीने से चल रहा था फरार, न्यायालय ने भेजा जेल
साण्डवा पुलिस ने मारपीट मामले एक आरोपी को किया गिरफ्तार:2 महीने से चल रहा था फरार, न्यायालय ने भेजा जेल

सांडवा : साण्डवा पुलिस ने गंभीर मारपीट के एक मामले में दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह मामला 27 जुलाई 2025 का है। परिवादी हडमानाराम पुत्र खिराजाराम जाट निवासी उंटालड अपने ट्रैक्टर से खेत जा रहे थे। सुकली तलाई के पास पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन पर लाठियों और लोहे के सरियों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थी। इस संबंध में साण्डवा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ दिनेश कुमार आरपीएस और उप पुलिस अधीक्षक वृत्त बीदासर प्रहलाद राय आरपीएस के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो माह से फरार चल रहे अभियुक्त ओमनाथ सिद्ध पुत्र गोपालनाथ सिद्ध (30) निवासी उंटालड को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।