आइस स्टॉक चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने मैडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन
आइस स्टॉक चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने मैडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित आइस स्टॉक स्टेट चैम्पियनशिप 2025 में रतनशहर सहित जिलेभर के खिलाडीयों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में गजानन्द कम्मा, अजय सोनी, ललित व पूनित चारों खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कोच राकेश सैनी के मार्गदर्शन में इन चारों खिलाड़ियों ने यह सफलता प्राप्त की है। जयपुर से पदक जीतकर आने के बाद ग्रामीणों की ओर से खिलाडीयों को मिठाई खिलाकर ओर माल्यार्पण व पदक पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर राजेश मीणा, निखिल सैनी, रिकू सैनी व राकेश कावट सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।