बिसाऊ कस्बे में लाईट अव्यवस्थाओ की शिकायत पर विगत रात्रि पालिका ईओ ने औचक निरिक्षण किया
बिसाऊ कस्बे में लाईट अव्यवस्थाओ की शिकायत पर विगत रात्रि पालिका ईओ ने औचक निरिक्षण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे में लंबे समय से चल रही लाइट अव्यवस्थाओं की शिकायतों पर नगर पालिका और सुरेश कुमार वर्मा गत रात्रि को औचक लाइट व्यवस्था के सर्वे के लिए निकले पालिका ईओं ने सबसे पहले वार्ड नंबर 16 गोरियांन मोहल्ले में हाई मास्क लाइट का निरीक्षण किया। मौके पर लाइट ठेकेदार को फोन कर समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए लाइनमैन राकेश शर्मा को सख्त निर्देश देते हुए कहा की कल से कस्बे में शाम 5.30 से 6 बजे तक लाइट हर जगह ओन मिलनी चाहिए यदि मुझे लाइट संबंधित शिकायत मिलती है तो ठेकेदार व लाइन मैन दोनों पर कार्यवाही हो सकती है। पालिका ईओं के साथ एसबीएम इंजीनियर राजेंद्र सिंह मौजूद थे।