[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में बड़ी मात्रा में बायो डीजल, केमिकल जब्त:एजीटीएफ और तारानगर पुलिस की कार्रवाई, नौ ड्रम में भरकर जब्त किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में बड़ी मात्रा में बायो डीजल, केमिकल जब्त:एजीटीएफ और तारानगर पुलिस की कार्रवाई, नौ ड्रम में भरकर जब्त किया

चूरू में बड़ी मात्रा में बायो डीजल, केमिकल जब्त:एजीटीएफ और तारानगर पुलिस की कार्रवाई, नौ ड्रम में भरकर जब्त किया

चूरू : चूरू एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ​​​​) और तारानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध बायो डीजल और ज्वलनशील केमिकल जब्त किया है। यह कार्रवाई हडियाल-टमकोर रोही और एनएच 52 पर दो अलग-अलग स्थानों पर की गई।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि एजीटीएफ इंचार्ज आईपीएस अभिजीत पाटिल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर हडियाल से टमकोर रोही स्थित ढाणी मोतीसिंह में भूराराम जाट के खेत में बने एक ढाबे पर की गई। यहां प्लास्टिक की पांच-पांच हजार लीटर की छह टंकियां मिलीं, जिनमें तरल पदार्थ भरा था। इस बायो डीजल को नौ ड्रम में भरकर जब्त किया गया।

इस मामले में आरोपी चम्पालाल पर गुजरात से आने वाले टैंकरों से बायो डीजल चोरी कर अन्य लोगों के साथ मिलकर बेचने का आरोप है। पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है। दूसरी कार्रवाई एनएच 52 पर स्थित न्यू बालाजी होटल के पास एक खेत में की गई। यहां छह ड्रमों में भरा बायो डीजल मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिस दोनों मामलों में गहनता से जांच कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एजीटीएफ चूरू इंचार्ज आईपीएस अभिजीत पाटिल, तारानगर थानाधिकारी सतवीर, एएसआई सुमेर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शीशराम, कॉन्स्टेबल राजेंद्र, सोमवीर, संदीप, बलवान, विकास, प्रमोद और राजकुमार शामिल थे।

Related Articles