[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छापड़ा में भामाशाह फूलचंद सेठी की 50वीं पुण्यतिथि:श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, गांव के विकास में सेठी परिवार के योगदान पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

छापड़ा में भामाशाह फूलचंद सेठी की 50वीं पुण्यतिथि:श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, गांव के विकास में सेठी परिवार के योगदान पर हुई चर्चा

छापड़ा में भामाशाह फूलचंद सेठी की 50वीं पुण्यतिथि:श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, गांव के विकास में सेठी परिवार के योगदान पर हुई चर्चा

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के छापड़ा में आज भामाशाह फूलचंद सेठी की 50वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ग्राम विकास समिति, छापड़ा की ओर से आयोजित सभा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए तथा गांव के विकास में सेठी परिवार के योगदान पर चर्चा की।

फूलचंद सेठी राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र छापड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति सचिव दीपचंद लाखवान ने बताया कि भामाशाह फूलचंद सेठी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुत प्रेरक था। ग्राम छापड़ा में भामाशाह सेठी की स्मृति में उनके सुपुत्र पवन कुमार सेठी ने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र भवन, श्रीमती लाडा देवी सेठी अतिथि गृह, ग्राम का मुख्य तोरण द्वार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापड़ा में कक्षा कक्ष सहित अनेक विकास कार्य करवाए।

इस दौरान विक्रम सिंह शेखावत, रवि जैन, अजय पारीक, धीरसिंह, लोकराम जांगिड़, दीपचंद मेघवाल, रणधीर सिंह, रतन सिंह, बालू सिंह, हरीश स्वामी, मनोज शेखावत, संदीप रामकुमार धानक, रतनलाल मेट, रामावतार मेघवाल, बेगराज मेघवाल, अशोक वालिया, मोहनलाल मौर्य, धर्मेंद्र सिंह बागड़ी, सचिन जैन, रामेश्वर लाल स्वामी, लीला वालिया, भानी वालिया, प्रमिला, नवरंग स्वामी, दिनेश शर्मा, हेतराम मेघवाल, कृष्ण धाणक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles