नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

सुल्ताना : सुलताना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को 1700 किलोमीटर दूर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए किशोरी को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी संतोष के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर यह सफलता हासिल की। परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री रात को घर से लापता हो गई। परिजनों व रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। परिवादी ने आशंका जताई थी कि गांव भापर थाना सूरजगढ़ निवासी योगेश पुत्र ईश्वर जाट उसकी पुत्री को ले गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की। टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साधनों की मदद से सुराग जुटाया। पुलिस ने 29 सितंबर को बालिका को हैदराबाद से बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया और आरोपी योगेश पुत्र ईश्वर सिंह जाति जात (24 वर्ष) को डिटेन कर बाद में गिरफ्तार किया।