बुगाला में गौशाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त, 25 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित
बुगाला में गौशाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त, 25 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बुगाला (नवलगढ़) : बुगाला गांव में गौशाला निर्माण को लेकर मंगलवार को स्कूल परिसर में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गौसेवा के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से 25 सदस्यों की एक कार्यकारिणी का गठन किया गया।
विजयपाल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारिणी में हीरानन्द बुगालिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा, मनोहर सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह बुगालिया को सचिव, महेश कुमार बुगालिया को उपसचिव, और पद्मसिंह शेखावत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौशाला का निर्माण बुगाला के वार्ड नंबर 03 में स्थित हलाणा जोहड़ में किया जाना प्रस्तावित है।
गौशाला के लिए जमीन दान देने वाले शिवनारायण बुगालिया और सरपंच आनन्द बुगालिया का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र बुगालिया ने घोषणा की कि गौशाला के रजिस्ट्रेशन के लिए जितनी भी अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी, वे सहर्ष देने को तैयार हैं।
पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बुगालिया ने इस कदम को युवाओं का सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि गांव में गौशाला का होना बहुत जरूरी है और काम शुरू होते ही अनेक भामाशाह सहयोग के लिए आगे आएंगे। सहकारिता विभाग से जुड़े अमीलाल बुगालिया ने गौशाला के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की जिम्मेदारी ली।
बैठक का मंच संचालन प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह और संदीप बुगालिया ने किया। इस दौरान गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने गौशाला निर्माण में पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया।