जसरापुर में संतोषी माता का मेला एवं जागरण आज
जसरापुर में संतोषी माता का मेला एवं जागरण आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर के रामसर जोहड़ छावड़ियो का कुआं जय संतोषी माता मंदिर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में भक्त केसर देव छावड़ी के सानिध्य में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आज बुधवार को विशाल मेला एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा। भक्त केसर देव छावड़ी ने बताया बुधवार को सुबह 5:15 बजे संतोषी माता की आरती के साथ मेले का शुभारंभ होगा। प्रातः 10 :15 बजे से जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें मोहनलाल महरिया एंड पार्टी के गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सांय 4:00 से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।