खेड़ापति हनुमान मंदिर में चतुर्थ दुर्गा पूजा महोत्सव
सुख समृद्धि की कामना की, बच्चे के लिए निबंध प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर में नया बास में चल रही चतुर्थ दुर्गा पूजा महोत्सव में आज अष्टमी को प्रमोद शर्मा ने सपत्नीक माँ महागौरी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा सैनी, द्वितीय स्थान मेघा शर्मा व तृतीय स्थान कनिष्का प्रजापत को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कविता पाठ में प्रथम स्थान गौरव प्रजापत, द्वितीय स्थान भरत कम्मा व तृतीय स्थान रजत पारीक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ सुशीला जोशी ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन करने चाहिए जिससे भावी युवा पीढ़ी को अपने धर्म व आस्था की पहचान हो। विशिष्ट अतिथि शिक्षिका रेणु स्वामी ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं से आने वाली पीढ़ी में एक नया संचार होगा।
इस मौके पर सयोंजक प्रदीप सैनी सह सयोजक गजेन्द्र सिंह, महावीर स्वामी, किशनलाल किरोड़ीवाल, बजरंग प्रजापत, सचिन शेखावत, बिट्टू प्रजापत, गोपाल सिंह, बजरंग नानवाल, नंदकिशोर सैनी, सोनू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रेखा शर्मा ने किया।