ग्राम रहनावा में ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान खातेदारी नाम दुरुस्ती से प्रार्थी को मिली त्वरित राहत
ग्राम रहनावा में ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान खातेदारी नाम दुरुस्ती से प्रार्थी को मिली त्वरित राहत

सीकर : उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत रहनावा मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत, स्थानीय निवासी दलेल सिंह पुत्र लिछमणराम जाति जाट ने शिविर प्रभारी के समक्ष प्रार्थना कि उसकी खातेदारी भूमि पर दर्ज नाम में त्रुटि के कारण उसे सरकारी योजनाओं जैसे बैंक लोन, पीएम-किसान, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीना ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पटवारी रहनावा को आवश्यक दस्तावेज लेकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। पटवारी ने तत्परता दिखाते हुए एलआर एक्ट की धारा 136 के अंतर्गत नाम दुरुस्ती के लिए प्रस्ताव तैयार कर, शिविर के दौरान ही राहत प्रदान की।
प्रार्थी दलेल सिंह ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह शिविर नहीं होता, तो उसे लंबी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता। इस प्रकार की त्वरित सेवा से ग्रामीणों को राहत मिली और कई अन्य लाभार्थियों ने भी शिविर का लाभ उठाया।