राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए झुंझुनूं की टीमें रवाना:नेशनल स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की पढ़ाई-प्रशिक्षण का खर्च उठाएगा ‘आदित्री फाउंडेशन
राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए झुंझुनूं की टीमें रवाना:नेशनल स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की पढ़ाई-प्रशिक्षण का खर्च उठाएगा 'आदित्री फाउंडेशन

झुंझुनूं : जिले के युवा हॉकी खिलाड़ी शनिवार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। सरपंच नीरु यादव और जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने टीम को रवाना किया। झुंझुनूं की यह टीम 69वें राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेगी। अंडर-17 और अंडर-19 दोनों वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने जिला स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जगह बनाई। अंडर-17 छात्र वर्ग का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट गंगानगर में आयोजित होगा। वहीं अंडर-17 छात्रा वर्ग का टूर्नामेंट रींगस में खेला जाएगा। अंडर-19 छात्र वर्ग का मुकाबला भीनमाल जालोर में होगा, जबकि अंडर-19 छात्रा वर्ग का टूर्नामेंट फौलादी में संपन्न होगा।
झुंझुनूं जिले का जिला स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट ग्राम पंचायत लाम्बी अहीर में आदित्री फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया था। नीरु यादव ने एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि, “झुंझुनूं जिले से जो भी खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल स्तर तक पहुंचेगा, उस खिलाड़ी की आगे की पढ़ाई-लिखाई, बेहतर हॉकी अकादमी में प्रशिक्षण और उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक सभी खर्चे आदित्री फाउंडेशन द्वारा वहन किए जाएंगे।”