सरदारशहर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई:छात्र संगठन SFI ने युवाओं को देश प्रेम के लिए जागरूक किया
सरदारशहर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई:छात्र संगठन SFI ने युवाओं को देश प्रेम के लिए जागरूक किया

सरदारशहर : सरदारशहर के किसान मजदूर भवन में शनिवार को छात्र संगठन एसएफआई (SFI) ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें शहीद भगत सिंह की जीवनी और उनके देश प्रेम की भावना पर चर्चा की गई।
एसएफआई के जिला सचिव संदीप भारतीय ने कहा कि भगत सिंह ने देश को आजाद कराने का लक्ष्य अपने प्राणों की आहुति देकर प्राप्त किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो भी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें।
आरिफ खान ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में देश को भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की आवश्यकता है। इस मौके पर भरतराज बरोड़, अनिल बरोड़, अनुराग पोटलिया, संजय कुमार, भरत सारण, गौरीशंकर मेघवाल और पंकज सारण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।