[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादलपुर के रेफरल अस्पताल में शौचालय बदहाल:मरीज-परिजन नाराज, प्रशासन से की सफाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादलपुर के रेफरल अस्पताल में शौचालय बदहाल:मरीज-परिजन नाराज, प्रशासन से की सफाई की मांग

सादलपुर के रेफरल अस्पताल में शौचालय बदहाल:मरीज-परिजन नाराज, प्रशासन से की सफाई की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर के राजकीय रेफरल अस्पताल के शौचालयों की खराब स्थिति से मरीज और उनके परिजन चिंतित हैं। शुक्रवार को भर्ती लोगों ने अस्पताल प्रशासन से तुरंत शौचालय साफ कराने की मांग की। कॉलरी गांव निवासी अंतर सिंह पूनिया ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से एक मरीज के साथ अस्पताल में हैं। उन्होंने कहा, “शौचालयों की स्थिति बहुत खराब है, कई बार उपयोग करना नामुमकिन हो जाता है।”

प्रभारी से शिकायत करने पर भर्ती वार्ड के पुरुष शौचालय पर ताला लगवा दिया गया। ताला लग जाने से मरीजों व परिजनों को दूर-दूर जाकर शौच के लिए भटकना पड़ रहा है। हॉस्पिटल में रोज सैकड़ों लोग आते- जाते हैं, इसलिए शौचालय खराब होने से सभी को भारी असुविधा हो रही है। परिजन प्रशासन से शीघ्र सफाई व ताला हटाकर सुविधा बहाल करने की अपील कर रहे हैं।

Related Articles