सूरजगढ़ में शहरी सेवा शिविर आयोजित:लोगों ने सरकारी योजनाओं का उठाया लाभ, विकास कार्यों पर दिया गया जोर
सूरजगढ़ में शहरी सेवा शिविर आयोजित:लोगों ने सरकारी योजनाओं का उठाया लाभ, विकास कार्यों पर दिया गया जोर

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ नगरपालिका परिसर में शुक्रवार को वार्ड नंबर 17, 18 और 19 के निवासियों के लिए शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं शहर के विकास कार्यों को भी गति दी गई।
शिविर के दौरान नागरिकों को जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए गए। इसके अतिरिक्त नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। नौ स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं और खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की गई।
बुनियादी ढांचे के तहत लगभग 100 मीटर नए नाले का निर्माण किया गया, जबकि दो पुराने नालों की मरम्मत की गई। साथ ही लगभग 100 मीटर सड़क की मरम्मत का कार्य भी पूरा किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को सुविधा मिली। शहर की साफ-सफाई को भी प्राथमिकता दी गई। अधिकारियों ने गली-मोहल्लों से कचरा उठाने, नालियों की सफाई करने और सार्वजनिक स्थानों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया, ताकि स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ आयुर्वेद, जलदाय, बिजली, महिला एवं बाल विकास तथा लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान की। नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता और जेईएन शुभम सैनी ने बताया कि ऐसे शिविरों से आमजन को त्वरित सेवाएं मिलती हैं और शहरी विकास कार्यों में तेजी आती है।