मंडावा कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान:’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत परिसर की साफ-सफाई की
मंडावा कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान:'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत परिसर की साफ-सफाई की

मंडावा : मंडावा के मंडावा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने 25 सितंबर 2025 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत श्रमदान किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज के अंदर लॉन और क्लासरूम की सफाई की। इसके अलावा कॉलेज के आसपास के बाहरी क्षेत्रों में भी साफ-सफाई का कार्य किया गया, जिससे पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया जा सके।
कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य और ट्रस्टी शिवचरण गाडोदिया की उपस्थिति में प्राचार्या डॉ. वंदना गौतम ने स्वयंसेवकों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश दिया। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को शपथ दिलाई कि वे अपने घर के आसपास नियमित साफ-सफाई करें और समाज को स्वच्छ रखने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। एनएसएस प्रभारी ममता सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के समस्त स्टाफ को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।