भामाशाह की ओर से किया गया टाई-बैल्ट का वितरण
भामाशाह की ओर से किया गया टाई-बैल्ट का वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल इंडाली में गुरूवार को टाई-बैल्ट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान सुरेन्द्र कुमार डूडी ने बताया कि भामाशाह रामनाथ लाम्बा ने स्कूल के 200 विद्यार्थियों के लिए टाई-बैल्ट भेंट किए। स्कूल की तरफ से भामाशाह लाम्बा का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार, अध्यापिका प्रेरणा, जयसिंह महला, मानसिंह शेखावत, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार डूडी, करूणा शर्मा, शा.शि. महेन्द्र सिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह, जयराम शर्मा व सुबे. रामवतार लमोरिया द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व.अ. सुशील कुमार सैनी एवं अध्यापिका वंदना ने किया।