[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी में फार्मासिस्ट दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया, मरीजों की तत्परता से सेवा का लिया संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी में फार्मासिस्ट दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया, मरीजों की तत्परता से सेवा का लिया संकल्प

राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी में फार्मासिस्ट दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया, मरीजों की तत्परता से सेवा का लिया संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सभी फार्मासिस्टों को बधाई देकर की गई। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने कहा कि चिकित्सा विभाग की सबसे अहम कड़ी फार्मासिस्ट होते हैं, जो दिन-रात अपनी ड्यूटी निभाते हुए मरीजों को दवाइयों सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा विभाग ने बेहतर कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और प्रदेश के चिकित्सा मॉडल की पूरे देश में सराहना हुई।डॉ. यादव ने बताया कि जब भी कोई मरीज अस्पताल आता है तो सबसे पहले उसका सामना चिकित्सा कर्मचारियों से होता है। ये कर्मचारी अपने सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा के अनुरूप काम करते हुए मरीज की पीड़ा कम करने में जुट जाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बधाई दी और सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि वे अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को जिम्मेदारी से देखेंगे और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे।खंड चिकित्सा कार्यालय में भी बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें डॉ. एम.एल. रावत, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. अनिल जांगिड़, डॉ. प्रदीप यादव, नर्सिंग अधीक्षक विजयपाल सैनी, बाबूलाल सैनी, फार्मासिस्ट कैलाश चंद सैनी, महेश अग्रवाल, राधा अग्रवाल, संदीप बबेरवाल, अनिल भंडारपाल, सुनीता चनेजा, रचना पारीक सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles