रामगढ़ में कचरे के ढेर में लगी आग:नगर पालिका की दमकल ने रात 11 बजे पाया काबू, हादसा टला
रामगढ़ में कचरे के ढेर में लगी आग:नगर पालिका की दमकल ने रात 11 बजे पाया काबू, हादसा टला

रामगढ़ शेखावाटी : रामगढ़ शेखावाटी के उतराधा मोहल्ला में रात करीब 11 बजे कचरे के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर पालिका को सूचित किया। नगर पालिका की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी अरुण कुमार और आदिल ने बताया कि आग वार्ड नंबर 34 में लगी थी। जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में कचरा, सूखी झाड़ियां और प्लास्टिक की थैलियां मौजूद थीं। अज्ञात कारणों से लगी आग तेज हवाओं के कारण और भड़क गई। स्थानीय निवासियों की सतर्कता और समय पर सूचना देने से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के स्थान के पास कई रिहायशी घर थे। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी आगजनी की घटना में बदल सकती थी।