[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में साइबर ठगों को अकॉउंट उपलब्ध करवाने वाले पकड़े:लेनदेन से जुड़ी शिकायत मिली थी, पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

झुंझुनूं में साइबर ठगों को अकॉउंट उपलब्ध करवाने वाले पकड़े:लेनदेन से जुड़ी शिकायत मिली थी, पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया

झुंझुनूं में साइबर ठगों को अकॉउंट उपलब्ध करवाने वाले पकड़े:लेनदेन से जुड़ी शिकायत मिली थी, पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया

सुलताना : जिले में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में थाना सुलताना की टीम ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) से प्राप्त शिकायतों और विभिन्न बैंक शाखाओं से मिली संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल कर अवैध लेन-देन और साइबर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी के बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन की शिकायतें मिली थीं, जिनका उपयोग विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।

 

म्यूल अकाउंट (Mule Account) क्या होते हैं

पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि ये बैंक खाते अक्सर म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल होते हैं। ऐसे खातों का उपयोग मुख्य रूप से साइबर अपराधी करते हैं, ताकि वे अपनी पहचान छिपाकर अवैध धन का लेन-देन कर सकें। ये खाते अक्सर उन लोगों के नाम पर खोले जाते हैं जो सीधे तौर पर अपराध में शामिल नहीं होते, बल्कि पैसे के लालच में अपराधियों को अपने खाते इस्तेमाल करने देते हैं।

ऐसे हुई कार्यवाही

यह कार्यवाही सुलताना थानाधिकारी संतोष के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई। टीम ने साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर बैंक खाताधारकों की जानकारी जुटाई। बैंकों से प्राप्त विस्तृत विवरणों का मिलान करने के बाद, संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त चार लोगों की पहचान की गई।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • वीरेंद्र (25), पुत्र देवाराम, निवासी किठाना
  • निर्मल (22), पुत्र मदनलाल, निवासी किशोरपुरा
  • एश्वर्य (19), पुत्र हवासिह, निवासी गोवला
  • विपिन (19), पुत्र वीरेन्द्र सिह, निवासी सोलाना

Related Articles