[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रानोली में 50 साल पुरानी पेयजल टंकी की हालत जर्जर:नई टंकी बनने के बाद भी पुरानी से हो रही सप्लाई, बड़ा हादसा होने की संभावना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रानोली में 50 साल पुरानी पेयजल टंकी की हालत जर्जर:नई टंकी बनने के बाद भी पुरानी से हो रही सप्लाई, बड़ा हादसा होने की संभावना

रानोली में 50 साल पुरानी पेयजल टंकी की हालत जर्जर:नई टंकी बनने के बाद भी पुरानी से हो रही सप्लाई, बड़ा हादसा होने की संभावना

रानोली : रानोली कस्बे में स्थित 50 वर्ष पुरानी पेय टंकी जर्जर अवस्था में है। टंकी रानोली के सीएचसी परिसर में स्थित है। इससे पहले पूरे गांव में पीने के पानी की सप्लाई होती थी। यह टंकी रानोली के सीएचसी परिसर में स्थित है। इससे पहले पूरे गांव में पीने के पानी की सप्लाई होती थी। टंकी के जर्जर होने के बाद गणगौर स्टेडियम ग्राम पंचायत भवन के पास नई टंकी का निर्माण किया गया। योजना के अनुसार नई टंकी से पानी की आपूर्ति की जानी थी, लेकिन पलसाना पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रानोली में नई टंकी बनने के बावजूद पुरानी टंकी से ही पानी की सप्लाई जारी है। पुरानी टंकी को अब तक हटाया नहीं गया है।

बरसात के मौसम के बाद से ही टंकी से प्लास्टर गिरने लगा है। इससे आसपास के लोगों में हादसे की आशंका बनी हुई है। इसकी डिस्मेंटलिंग प्रक्रिया अब तक पूरी होनी थी। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जर्जर टंकी किसी भी समय टूट सकती है। इससे आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।

Related Articles