रींगस में रोटरी क्लब का 111वां निशुल्क नेत्र शिविर:43 मरीजों का जयपुर में होगा ऑपरेशन, मरिज और परिजन के खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी क्लब की ओर से
रींगस में रोटरी क्लब का 111वां निशुल्क नेत्र शिविर:43 मरीजों का जयपुर में होगा ऑपरेशन, मरिज और परिजन के खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी क्लब की ओर से

रींगस : रींगस में श्री रामानंद पाठशाला भवन में रोटरी क्लब का 111वां निशुल्क मासिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 43 नेत्र रोगियों का चयन कर उन्हें मंगलवार को जयपुर के लिए रवाना किया गया। रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सैना व पूर्व सचिव डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए जयपुर में रहने-खाने की व्यवस्था की गई है। सभी ऑपरेशन शंकरा आई हॉस्पिटल में होंगे। ऑपरेशन के बाद मरीजों को रींगस वापस छोड़ा जाएगा।
रोटेरियन बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ जाट और एडवोकेट दीपक बाजिया ने बताया कि रोटरी क्लब रींगस ने अब तक 2,971 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन करवाकर उनकी आंखों की रोशनी लौटाई है।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नील, दीनदयाल पंवार, प्रिया शर्मा, ईशिका, गीतांजलि, कंचन और सुमित काबरा ने अपनी सेवाएं दीं। इनके अलावा सचिव राजेंद्र यादव, झाबर गांधी बिजारनियां, पीएस राजपूत, आयुष जांगिड़, अनुज सैन, हिमांशु, अंकित मीणा तथा सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट्स ने भी शिविर में योगदान दिया।