[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सांस्कृतिक मंडल की बहत्तरवीं रामलीला शुरू, विजयादशमी को होगा रावण दहन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सांस्कृतिक मंडल की बहत्तरवीं रामलीला शुरू, विजयादशमी को होगा रावण दहन

सीकर में सांस्कृतिक मंडल की बहत्तरवीं रामलीला शुरू, विजयादशमी को होगा रावण दहन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर शहर के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक मंडल द्वारा बहत्तरवीं बार रामलीला का आयोजन बड़े ही भव्य रूप में शुरू हो गया है। यह रामलीला दस दिनों तक चलेगी, जिसमें रामायण के प्रमुख प्रसंग राम जन्म, वनवास, सीता हरण और रावण वध का मंचन किया जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा और दर्शकों की सुविधा की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस बार स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहरी कलाकार भी मंचन कर रहे हैं, जिससे प्रस्तुति और भी आकर्षक बन गई है।

हर शाम भारी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शक रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम का समापन विजयादशमी पर रावण दहन के साथ होगा, जो परंपरा के अनुसार आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा।

इस अवसर पर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, पूर्व सभापति नगर परिषद जीवन खान सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

रामलीला का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि शहर में सांस्कृतिक चेतना और आपसी भाईचारे का संदेश भी प्रसारित कर रहा है।

Related Articles