सीएसआईआर-सीरी का 73वां स्थापना दिवस:3 प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और 6 एमओयू पर हस्ताक्षर, 23 कर्मचारियों को सेवा सम्मान दिये गए
सीएसआईआर-सीरी का 73वां स्थापना दिवस:3 प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और 6 एमओयू पर हस्ताक्षर, 23 कर्मचारियों को सेवा सम्मान दिये गए

पिलानी : सीएसआईआर – केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीरी), पिलानी का 73वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ. दिनेश कुमार असवाल मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएसआईआर-सीरी निदेशक डॉ पीसी पंचारिया ने की।
समारोह के दौरान संस्थान की ‘वार्षिक रिपोर्ट 2024-25’ तथा ‘सीएसआईआर-सीरी प्रौद्योगिकी संग्रह’ का विमोचन किया गया। सीरी के 23 कर्मचारियों को संस्थान में 10, 20, 25, 30 तथा 35 वर्षों की निरंतर एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए सेवा सम्मान प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि डॉ असवाल ने ‘जेन-ज़ी’ सहित संस्थान के सभी वैज्ञानिकों एवं अन्य सहकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने प्रयासों पर पुनर्विचार करते हुए उनका पुनर्मूल्यांकन करना है और भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य हासिल करना है।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजीव शर्मा ने सीरी द्वारा विविध क्षेत्रों में किए जा रहे शोध कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने डॉ पंचारिया और संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु बधाई दी।
इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ पीसी पंचारिया ने अतिथियों एवं उद्योग व शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सीरी की शोध उपलब्धियों और नवीनतम अनुसंधान गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने हाल के वर्षों में औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिकी, एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी और सामाजिक उपयोगिता आधारित परियोजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
स्थापना दिवस के अवसर पर उद्योगों एवं अन्य संगठनों के साथ तीन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं 6 एमओयू और नॉनडिस्क्लोजर एग्रीमेंट्स (अप्रकटीकरण समझौतों) का आदान-प्रदान किया गया। संस्थान द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियां जन सामान्य को लाभान्वित करेंगी और समझौतों के माध्यम से औद्योगिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
साथ ही, इस अवसर पर सीरी की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को प्रदर्शित करने हेतु एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। डॉ असवाल एवं प्रोफेसर शर्मा सहित