नीमकाथाना में अवैध हथियारों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:दो अवैध पिस्टल, कारतूस और मैगजीन बरामद, दबिश देकर पकड़ा
नीमकाथाना में अवैध हथियारों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:दो अवैध पिस्टल, कारतूस और मैगजीन बरामद, दबिश देकर पकड़ा

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात को टालते हुए हिस्ट्रीशीटर अमित दादरवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद की गई हैं। सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। नीमकाथाना के एएसपी गिरधारीलाल शर्मा और डीएसपी अनुज डाल के सुपरविजन में थानाधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर अमित दादरवाल किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके ठिकाने पर दबिश दी। आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और उसकी निगरानी की जा रही थी। अमित दादरवाल के खिलाफ पहले से ही लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।