नीमकाथाना में अवैध शराब पकड़ी:277 बोतल शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डीएसटी और थाना टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
नीमकाथाना में अवैध शराब पकड़ी:277 बोतल शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डीएसटी और थाना टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

नीमकाथाना : नीमकाथाना में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। सदर नीमकाथाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नीमकाथाना के एएसपी गिरधारी लाल शर्मा और डीएसपी अनुज डाल के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बंधा की ढाणी मावण्डा खुर्द से 28 वर्षीय रामवतार को गिरफ्तार किया है। आरोपी खोरा थाना सदर नीमकाथाना का रहने वाला है। उसके पास से 84 बोतल बीयर, 95 बोतल अंग्रेजी शराब और 98 बोतल देसी शराब बरामद की गई है।