[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने वाले महरिया सम्मानित:उदयपुर में राष्ट्रीय एग्रीटेक इनोवेशन अवॉर्ड 2025 से नवाजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने वाले महरिया सम्मानित:उदयपुर में राष्ट्रीय एग्रीटेक इनोवेशन अवॉर्ड 2025 से नवाजा

कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने वाले महरिया सम्मानित:उदयपुर में राष्ट्रीय एग्रीटेक इनोवेशन अवॉर्ड 2025 से नवाजा

फतेहपुर : उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया को राष्ट्रीय एग्रीटेक इनोवेशन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘सतत पौधा संरक्षण में प्रगति’ के दौरान प्रदान किया गया। महरिया ने कृषि इंजीनियर और राजनेता के रूप में वैज्ञानिक अनुसंधान को सरकार और किसानों के बीच सेतु का काम किया। उनके प्रयासों से वैज्ञानिक नवाचार किसानों तक पहुंचे। इससे किसानों की आजीविका में सकारात्मक बदलाव आया।

कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों के कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, एस.के.एन. कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस.वी.एस. काजू और कीट विज्ञान अनुसंधान संघ के अध्यक्ष डॉ. एस.सी. भारद्वाज उपस्थित थे।

भारत सरकार के पौध संरक्षण सलाहकार डॉ. जे.पी. सिंह, आईसीएआर के सहायक महानिदेशक डॉ. एस.के. शर्मा और एरिस्टो बायोटेक के प्रबंध निदेशक एन.एस. बरहट भी मौजूद रहे। एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. ए.के. कर्नाटक, आरसीए के डीन डॉ. मनोज के. महला और अनुसंधान निदेशक डॉ. अरविंद वर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

Related Articles