[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में एक ही समुदाय के दो पक्षों में झड़प:मीना मस्जिद के पास लाठी-सरिया से हमला, 11 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में एक ही समुदाय के दो पक्षों में झड़प:मीना मस्जिद के पास लाठी-सरिया से हमला, 11 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू में एक ही समुदाय के दो पक्षों में झड़प:मीना मस्जिद के पास लाठी-सरिया से हमला, 11 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू : चूरू के वार्ड 25 में मीना मस्जिद के पास शुक्रवार रात एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, सरिया और लोहे के पाइप से हमला किया। इस हिंसक घटना में कुल 11 लोग घायल हुए। सभी घायलों को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में इकबाल (70), जाकिर (40), रमजान (18), मोहम्मद शेख (21), आसिफ (18), अब्बास (27), शाहिद (17), आसिफ (24), रुस्तम (35), शाहिद (24) और लुकमान (24) शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में घायलों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में घायलों के परिजनों और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। अस्पताल चौकी पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles