इस्लामपुर की सौंथलिया स्कूल में 67.50 लाख से बनेंगी साइंस लैब
इस्लामपुर की सौंथलिया स्कूल में 67.50 लाख से बनेंगी साइंस लैब
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सेठ रामप्रताप सौंथलिया राजकीय उमावि में 67.50 लाख की लागत से साइंस लैब बनेंगी। प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया ने बताया कि सरकार की ओर से स्वीकृत बजट से फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब बनाई जाएगी। इनमें भवन निर्माण व सामग्री पर 67.50 लाख रुपए खर्च होंगे। साइंस लैब नहीं होने से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था और साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। विद्यालय में साइंस लैब का निर्माण होने से विद्यार्थी बेहतरीन ढंग से विज्ञान विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। कस्बे के विद्यालय में साइंस लैब की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। महरिया ने बताया कि जल्द ही विद्यालय में लैब के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।